फरीदाबाद। कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला गैंग एक बार फिर शहर में सक्रिय हो गया है। मंगलवार रात को इस गैंग ने शहर के बीपीटीपी, सराय और खेड़ीपुल थाना इलाके में तीन गाड़ियों के शीशे तोड़े। आरोपियों ने इन कार से लैपटॉप के अलावा पर्स व अन्य सामान भी चोरी कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि तीनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। बीपीटीपी थाना इलाके में सेक्टर-76 के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। यह वारदात 4 नवंबर की शाम लगभग साढ़े 7 बजे की बताई गई है। मामले में सेक्टर-72 निवासी गौरव ने शिकायत पुलिस को दी है।
आरोप है कि चालक साइड को पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर ये चोरी की गई। बीपीटीपी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। एक अन्य मामले में सराय ख्वाजा थाना इलाके में भी बाईपास रोड सब्जी क मंडी के पास खड़ी कारD तौड़कर लैपटॉप वरा सामान चोरी कर लिया गया। ये वारदात भी 4
नवंबर की रात की बताई गई है। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने प्रेम दत्त की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
तीसरे मामले में खेडीपुल थाना इलाके में भी 4 नवंबर की देर रात साढ़े 9 बजे कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप बैग चोरी कर लिया गया। बैग में लैपटॉप के अलावा चार्जर, आईपैड व घड़ी, पर्स आदि थे। ये वारदात खेड़ीपुल इलाके के गोपीचंद चौक के पास हुई। मामले में सेक्टर-16 निवासी पवन कुमार ने शिकायत पुलिएकी दी है। कार में इनके बैग के अ अलावा इनके साथी विवेक का बैग भी था। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
