
वीटा घी दस रुपये प्रति किलो महंगा हुआ, अब 620 का मिलेगा पोली पैक
सहकारी क्षेत्र के बड़े उपक्रम वीटा ने घी की कीमत बढ़ा दी हैं। खुदरा बाजार में 610 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला घी अब 620 रुपये में मिलेगा। यह कीमत वीटा के एक लीटर पोली पैक की है। टिन के डिब्बे में आने वोला एक लीटर घी पहले 620 रुपये में मिलता था, यह अब 630 रुपये में मिलेगा
वीटा के छह मुख्य प्लांट हैं। इनमें प्रतिदिन चार लाख लीटर से अधिक दूध आता है उपभोक्ता से पांच रुपये प्रति लीटर का लाभः वीटा प्रतिदिन करीब दस लाख लीटर से अधिक दूध लेता है गर्मी में दूध का उत्पादन कम होता है तो आवक भी घटती है। ऐसे में वीटा किसानों को प्रति लीटर 100