चंडीगढ़, (पंजाब केसरी): हरियाणा सरकार ने साल के पहले ही दिन 4 आईएएस को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। इनमें दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पो कुमार को नाम भी शामिल हैं। सरकार ने हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (एचएजी) के तहत प्रमोशन दी है। अब उन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी के बराबर सैलरी और भत्ते मिलेंगे।
इनके अलावा आईएएस विजय सिंह दहिया को भी एचएजी ग्रेड के तहत प्रमोशन दी गई है। इन अफसरों के अलावा आईएएस विकास गुप्ता और पंकज यादव को प्रोफार्मा प्रमोशन दी गई है। बता दें कि आईएएस अमतीत के पति आईपीएस पूरन कुमार ने पंचकूला में अपने घर पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें हरियाणा के तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 15 अधिकारियों पर सुसाइड के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज हुई।
