
सेक्टर-89 केनिर्माणाधीन कुछ काम बचा है। बिजलीघर के लिए खींची जा रही लाइन के रास्ते में आ रहीं अड़चनों को दूर किया जा रहा है। बिजलीघर का निर्माण कार्य करेंरीब्दो माह में होने की उम्मीद है। इस बिजलीघर के बनने से ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा
सेक्टर-89 बिजलीघर तक लाइन का काम अधूरा
यस बिजलीघर में एनटीपीसी-पल्ला लाइन से बिजली की सप्लाई होगी। यह लाइन सेक्टर-78 बिजलीघर तक तैयार है। इस लाइन से सेक्टर-78 बिजलीघर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। सेक्टर-78 बिजलीघर से सेक्टर-89 बिजलीघर के लिए लाइन बनाई जा रही है। इस * लाइन में कुल 23 टावर हैं, इनमें से 16 टावर खड़े हो चुके हैं। जिस जगह और टावर खड़े होने हैं, वहां पैर पानी की पाइप लाइन और एचएसवीपी की सड़क आ गई है।
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 में बनाया जा 220 केवी का बिजलीघर जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस बिजलीघर के भवन का निर्माण कोर्य लगभग पूरा हो चुका है तो बिजलीघर के उपकरण लगाने का कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वर्ष 20223 के मार्च माह में इस बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह जी आईएस (गैस इंस्यूलेटिड सब-स्टेशन) तकनीक आधारित बिजलीघर है। इस विजलीघर को 61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।
सेक्टर-89 केनिर्माणाधीन कुछ काम बचा है। बिजलीघर के लिए खींची जा रही लाइन के रास्ते में आ रहीं अड़चनों को दूर किया जा रहा है। बिजलीघर का निर्माण कार्य करेंरीब्दो माह में होने की उम्मीद है। इस बिजलीघर के बनने से ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा