
फरी शहर के लोगों को अब आधार धित काम कराने के लिए धक्के हुनत नहीं पड़ेगी। नागरिकों की ध्यान में रखते हुए जिले में स्थायी आधार पंजीकरण एवं अपडेट केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में जल्द काम करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि लेबर विभाग, सेक्टर 12 में अरुण पांचाल, मुस्तफा, दीपक कुमार एवं संदीप की ड्यूटी निर्धारित की गई है। राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के
चाडोपाओं कार्यालय, बल्लभगढ़ में
रूपेश कुमार, नगर परिषद कार्यालय, चंदाबाई में पिंटू, एमसी कार्यालय (सीएफसी हॉल), ओल्ड फरीदाबाद में महेश एवं मिहिर तथा एमसी ऑडिटोरियम, एनआईटी में राहुल को नियुक्त किया गया है।
केंद्रों में प्रधान डाकपर, बोके चौक में प्रियंका, उन्होंने बताया कि डाकघर आधारित आधार अमर नगर में प्रतीक, बल्लभगढ़ एमडीजी में राकेश, एस्कॉर्ट्स, नगर में श्री भगवान, सेक्टर-15 में प्रदीप, सेक्टर 16/ए में रमेश चंद, सेक्टर 22 में देवेंद्र, सेक्टर 29 में ममता तथा एनआईटी-4 में ममता की उपूटी लगाई गई है।