फरीदाबाद। शहर के लोगों के लिए डाक सेवा को लेकर एक अच्छी खबर है। अब शहर के मुख्य डाकघर में लोग शाम सात बजे तक डाक भेज सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल शाम चार बजे तक ही उपलब्ध थी, जिससे कामकानी लोगों को काफी परेशानी होती थी। समय बढ़ने से अब लोगों को डाक भेजने के लिए जल्दीबाजी नहीं करनी पड़ेगी।
शहर के मुख्य डाकघर के साथ-साथ एनएच क्षेत्र में स्थित डाकघर में भी अब शाम छह बजे तक डाक स्वीकार की जाएगी। इससे खासतौर पर एनएच क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा, जो दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं।
