
4 दिन से लिफ्ट बंद होने से लोग परेशान
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (ब्यूरो) : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसाइटी के लोग बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं। यहां चार दिनों से लिफ्ट बंद होने की समस्या बनी हुई है
रविवार को फिर कई टावर में लिफ्ट बंद हो गई है। लोगों ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। आठ टावर और 16 लिफ्ट हैं। आए दिन लिफ्ट बंद रहती है। लेकिन तीन दिनों से समस्या ज्यादा बढ़ गई है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक जो टावर की लिफ्ट बंद रही थी। जी टावर में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि वह हार्ट के मरीज हैं। पत्नी भी बीमार रहती हैं। शुरू हुई थी।
सीढ़ियों से जाना संभव नहीं था। इस संबंध में बिल्डर और आरडब्ल्यूए को शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं । इस संबंध में बिल्डर प्रतिनिधि से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बोसायटी में लिफ्टि बंद होने की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली हैं।