
विभागों के बीच काम बंटने पर भी पेयजल समस्या से जूझ रहे
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
एफएमडीए और नगर निगम के बीच पेयजल आपूर्ति और सीवर के काम का बंटवारा होने के बावजूद समस्या बरकरार है। अधिकारी एक-दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
इस रवैये की वजह से लोगों को समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रदिश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 22 दिसंबर वर्ष 2018 को एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी) के गठन का फैसला लिया था। एफएमडीए के गठन के बाद बाद धीरे-धीरे नगर निगम प्रशासन से डिस्पोजल की जिम्मेदारी लेकर एफएमडीए को दे दी गई