
फ्रीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की ओर से 211 दिनों से चल रहे धरने में कई समाजसेवी जुड़ रहे हैं।
संयोजक सतीश चोपड़ा की ओर से 11 दिनों से चल रही भूख हड़ताल से उनके स्वास्थ में गिरावट आ रही है।
सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के डाक्टरों ने सतीश चोपड़ा के स्वास्थ्य की जांच की। डाक्टरों ने सतीश से भूख हड़ताल समाप्त करने का भी अनुरोध किया है।
समिति की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर बनवाया जाए। नागतिक अस्पताल के स्टाफ की कमी किया जाए। पूर्व रणजी खिलाड़ी व ककेटर संजय भाटिया ने मांग की है क ट्रामा सेंटर बनने से मरीजों को कर नहीं करना पड़ेगा। सरकार को न तरफ ध्यान देना चाहिए। इस
जिला
धरने पर बैठे सतीश चोपड़ा के रक्तचाप की जांच करते चिकित्सक सौः समिति
अवसर पर समाजसेवी विजय दहिया, वीरेंद्र तंवर, सरदार उपकार सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, सजैश
अहलावत, सुनील कुमार, प्रमोद प्रमोद भड़ाना, भारत भाटिया तथा सतेंद्र शर्मा मौजूद रहे।