
एअर ड्राडया का उड़ान में एयर होस्टेस से छेड़छाड़
जयपुर। दुबई से जयपुर आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में यात्री ने शराब पीकर हंगामा किया। जब नशे में धुत यात्री को रोकने की कोशिश की हो उसने एयर होस्टेस के बदेसलूकी व छेड़छाड़ शुक्रवार-शतिलक DUGGAL पुलिस के अनुसारी य यह घटना शनि की दरामयानी रात हुई। उहा संख्या आईएक्स-195 में आरोपी दिनेश सीट नंबर 15बी पर बैठा था। आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद उसने विमान में शराब पी और एक एयर होस्टेस को गलत तरीकें से छूने की कोशिश की। शिकायत के मुताबिक, चालक दल के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी उनके साथ भी झगड़ा करने लगा। स्थिति बिगड़ती देख चालुक दल के सदस्यों ने पायलट को सूचित किया। विमान के जयपुर हवाईअड्डे पर उतरते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
hu3mmi
1y28q7