जम्मू-कश्मीर, हरियाणा पुलिस ने देश को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की है। पुलिस ने सोमवार को फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल अहमद को गिरफ्तार किया। वह फरीदाबाद की अलफलाह निजी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है।
लखनऊ में रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद, डॉ. आदिल अहमद समेत 7 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात उल हिंद के अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का हिस्सा हैं। डॉ. मुजम्मिल के दो ठिकानों से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 2500 किलो विस्फोटक बनाने वाला केमिकल मिला है। डॉ. मुजम्मिल के कमरे और डॉ. शाहीन की कार से एक एके 56 राइफल, एक एके क्रिनकोव राइफल, एक चाइनीज स्टार पिस्टल, एक बेरेटा पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कार्टेज, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस, 20 टाइमर और बैटरी, 24 रिमोट कंट्रोल, 5 किलो का हेवी मेटल, वॉकी-टॉकी आदि बरामद हुए हैं।
