फरीदाबादः नगर निगम की ओर से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के आठ वाडाँ का कूड़ा उठान को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। कूड़ा उठान का ठेका लेने वाली एजेंसी को पहले कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पास होना होगा यानी सही काम करके दिखोमा होगा। अगर एजेंसी यहां पर सही से काम करती है तो ही उसको बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ठेका दिया जाएगा। निगम की ओर से चार्ड 14, 21, 32, 33, 35, 36, 37 और 39 वार्ड के टेंडर लगाए गए हैं।
फरवरी 2024 में इकोग्रीन से अनुबंध रद होने के बाद नगर निगम अभी तक नई एजन्सी तलाश नहीं कर पाया है। पिछले एक साल में कूड़ा उतान को लेकर निगम पांच प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश सरकार को भेज चुका था, लेकिन हर बारे सरकार की और से प्रस्ताव में कुछ न कुछ आपत्ति जता दी जाती थी। जिसके बाद निगम को नए सिरे से तैयारी करनी पड़ती थी। दो बार तो निगम एजेंसी को वर्क आर्डर भी जारी कर चुका था
