
बीएड-एमएड में दाखिला लेने से पहले रहें अलर्ट
नई दिल्लीः बीएड, एमएड जैसे टीचिग कोर्स कराने वाले 2224 शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद कर दी गई है। नियामक संस्था नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कुछ और संस्थानों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि 2700 से 3000 टीचिंग संस्थानों की मान्यता रद्द हो सकती है। परफॉर्मेस अप्रेजल रिपोर्ट (PARS) दाखिल करने के लिए चार महीने से ज्यादा का समय, बार-बार ईमेल, कारण बताओ नोटिस देने के बाद भी जिन संस्थानों ने कोई जवाब नहीं दिया तो NCTE को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। NCTE ने कहा है कि मान्यता रद्द किए गए संस्थानों की लिस्ट 12 जून तक वेबसाइट पर अपडेट होगी। उसे देखने के बाद ही छात्र दाखिला लें।