
फरीदाबाद, 25 अगस्त (सुधीर): ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में देर शाम को वार्डसरी के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान क्यूआरटी टीम के बाउंसरों ने मॉल के बाउंसर की जमकर धुनाई कर डाली। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर फरीदाबाद के आरपीएस सवाना सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मॉल के एक बाउंसर की कहासुनी हो गई थी। जिसको शांति से निपटा लिया गया था। लेकिन 23 अगस्त की शाम को करीब 6 बजे क्यूआरटी टीम के 4-5 बाउंसर इकट्ठे होकर सीधे मॉल पहुंचे।
मॉल पहुंचकर पहले दोनों पक्षों
https://shorturl.fm/r9v6M
https://shorturl.fm/z8YbZ