
राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़ः हरियाणा में महंगी बिजली के खिलाफ उद्यमियों ने फिर हरियाणा राज्य विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) का दरवाजा खटखटाया है। नई बिजली दरों को लेकर पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआइ) से जुड़े गुरुग्राम और फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने शुक्रवार को ‘आयोग के सदस्य (विधि) मुकेश गर्ग से मुलाकात कर बिजली दरों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया।
वर्तमान में आयोग यमुनानगर-जगाधरी चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स तथा लघु उद्योग भारती द्वारा दायर समीक्षा याचिका पर सुनवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को 2025-26 के टैरिफ आदेश जारी किए जाने से पहले आयोग द्वारा सार्वजनिक सुनवाई आयोजित की गई थी। इसमें सभी हितधारकों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया था।