फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को स्वच्छता के मामले में नई पहचान दिलाने की दिशा में नगर निगम ने अब तक की सबसे ठोस और जनभागीदारी आधारित पहल शुरू की है। शहर की गलियों में लगे कूड़े के ढेर खुले में कचरा और अनियमित पुरानी जड़ से खत्म करने कि उद्देश्य से नगर निगम ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के प्रमुख वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए पौने दो करोड़ की लागत से की परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना वार्ड नंबर 14, 31, 32, 33, 35, 36, 37 और 39 में लागू होगी जहां लाखों की आबादी लंबे समय से बेहतर माई व्यवस्था की मांग कर रही थप्तिगर निगम का मानना है कि 28 परियोजना इन वाड़ों को स्वीर बदलने बदलने के साथ पूरे फरीदाबाद लिए एक मॉडल मेगी।
