फरीदाबाद: हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित 25 नवम्बर की सुनवाई को प्रशासनिक कारणों से पुनर्निर्धारित किया गया है।
अब यह सुनवाई 27 नवम्बर को प्रातः 11:30 बजे, उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद, की 6 वीं मंजिल पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल (कक्ष संख्या 603) में आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी पीडितों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक पीडित/शिकायतकर्ता निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर आयोग के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करवाएं। आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करन कि सभी पीडितों की आवाज सुनी जाए और उन्हें GG दिलाने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
