
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दो वर्ष पूर्व हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्या 4201 थी, जबकि पिछले वर्ष बढ़कर 5461 हो गई।
चिकित्सकों के अनुसार इसमें भी युवा श्रेणी के लोगों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मरीजों की आयु 22 से 45 वर्ष तक
पांच तरह के वायरस
एकॉर्ड अस्पताल के लीवर रोग विशेषज्ञ रामचंद्र सोनी ने बताया कि हेपेटाइटिस एक वायरल इंफेक्शन है और यह वायरस पांच तरह का होता है। हेपेटाइटिस वायरस से फैलने वाला इंफेक्शन है, जो सीधे तौर पर लीवर में संक्रमण फैलाता है।
हैपेटाइटिस-ए दूषित भोजन या पानी पीने से होता है, जबकि बी, सी. डी और ई सक्रोमत व्यक्ति का रक्त चढ़ाने, यौन संबंध और संक्रमित मां से बच्चे को होने की आशंका रहती है।