फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड से सटी सर्विस रोड का निर्माण अवैध कब्जों की बजह से अधर में लटका गया है सुबह-शाम सड़कों पर जाम लग रह है। बावजूद इसके हरिचाणा शहर विकास प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की ना रही है, जिससे लोग परेशान है।
नोएडा-गुरुग्राम की तर्ज पर तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद की मुख्य सड़क पर अभी से जाम क समस्या शुरू हो गई है। लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए हरियाण शहरी विकास (एचएसचीपी) की ओर से करीब पांच महीने पहले मास्टर रोड के साथ सर्विस रोड का निर्माण शुरू किया था, ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात दबाव कम ह सके। लेकिन, निर्माणाधीन मार्ग के बीच-बीच में किए गए अवैध निर्माण और कब्जों ने पूरे प्रोजेक्ट की रोक दिय है। सेक्टर 86 में सर्विस रोड के बीच सीएनानी स्टेशन का कुछ हिस्सा आ रहा है इसी प्रकार एक प्राइवेट अस्पताल का कुछ भाग सड़क निर्माण के बीच आ रहा है। ग्रीन बेल्ट में शराब ठेके खुले है।
22 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जा रही
एफएमडीर ने इस योजना के लिए करीब 22 करोड़ रुपये का बजट तथ किया है। सर्विस रोड का उद्देश्य यह या कि स्थानीय वाहनों और अंदरूनी सेक्टरी की ट्रैफिक को मुख्खा मास्टर रोड से अलग किया जा सके। लेकिन, जमीन पर स्थिति इसके विपरीत है। जिन हिस्सों में अवैध निर्माण या कब्जे है, वहां निमर्माण एजेंसी ने काम रोक दिया है अन्य स्थानों पर भी काम को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।
