सेक्टर 70 स्थित आगमन सोसायटी में रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा बढ़ाए गए कॉमन एरिया मेटिनेस (CAM) चार्ज की जांच में लापरवाही बरतने पर आरडब्ल्यूए को कड़ा नोटिस जारी किया है।
तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही आरडब्ल्यूए से संबंधित सभी दस्तावेज व जानकारी जसा करने और जांच से संबंधित सभी जरूरी प्रश्नों के उत्तर देने के आदेश दिए है।सोसायटी में आरडब्ल्यूए की ओर से एक नवंबर से बढ़ाए गए कॉसन परिया मेटिनेस (CAM) चार्ज और बिजली शुल्क संबंधित शिकायतों की जांच के लिए जिला रजिस्ट्रार ने 20 नवंबर को जांच अधिकारी बीरबल शर्मा को नियुक्त किया था।
