
फरीदाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी की आहट से शहर की सोसाइटियां और सैक्टर सा-बिरंगी रोशनी और भक्ति के सुरों से सजने लगे हैं। हर कोने में राधे-कृष्ण की झलक देखने को मिल रही है। कहीं मंदिरों को फूल-मालाओं और झालरों से सजाया जा रहा है, तो कहीं नन्हे कान्हां अपनी अपनी झांकियों की रिहर्सल कर रहे हैं।
जन्माष्टमी का उत्साह बच्चों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. जी माखनचोर की शरारतों को जीवत करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इसके अलावा दही हांडी की भी
26iolj