
चार कॉलोनियों की जल्द बदलेगी सूरत सड़क और सीवरेज सिस्टम होंगे दरुस्त
फरीदाबाद। गहा के कार्ड नंबर में करने के लए पर निगम की ओर से करी विकास कार्य करार साई कॉम्लेका भगत सिह मार्ग कॉलोनी, हरी नर कॉलोनी और न्यूतकनी एक्सटेंशन में किए जाने या इंटरकने सीवर लाइन और पं कही 15 दिन बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, साईं कॉम्प्लेक्स बसेलवा कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीवरेज और जलापूर्ति लाइन बिछाने पर 1 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च होंगे। इस कार्य को पांच महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं, भगत सिंह मार्ग कॉलोनी की विभिन्न गलियों को ठीक करने के साथ-साथ जलभराव से मुक्ति और पेयजल की सुविधा के लिए 1 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किए जाएगी यह कार्य पूरा कर को 8 सबनिस एजेंसी दिन का समय दिया जाएगा। कॉलोनी की पुरानी गलियों और – सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे बारिश में जलभराव की समस्या कम होगी।
hbiyf9
ywfhk2
Good shout.
l8jvtc
UF