
बुजुर्ग दंपती के हाथ-पांव बांध कार व जूलरी लूट हए फरार
सेक्टर-15ए में जजों के निवास और पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े वार
NBT न्यूज, फरीदाबाद
फरीदाबाद के पॉश इलाके सेक्टर-15ए में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग दंपती को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने दंपती को घर में घुसकर बंधक बनाया और उनसे नकदी, सोने की जूलरी और कार लूट ली। घटना जिस इलाके में हुई है, वह न केवल उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है, बल्कि वहां जजों के आवास, कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निवास भी हैं।