
जजों के निवास के सामने व पुलिस चौकी के पास बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटासैक्टर-15ए में बृहस्पतिवार की दोपहर
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद
बदमाशों के अंदर पुलिस का डर विल्कुल भी नहीं रहा है। सेक्टर-15ए में जजों के निवास के ठीक सामने और पुलिस चौकी के पास बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूट की वारदात होने से तो ऐसा ही लगता है। नकाबपोश दो बदमाश कुल्हाड़ी व दरांती लेकर आए थे। बदमाश 10 मिनट से अधिक समय तक घर के अंदर रहे और 40 हजार रुपये, आभूषण व घर के बाहर खड़ी कारोबारी की कार भी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग दंपती ने अपने आपको बंधन, से मुक्त किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम व सेंट्रल थाना पुलिस पहुंच गई। बुजुर्ग दंपती के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।