
बिजली की दर बढ़ने से उद्यमियों में बढी नाराजगी
फरीदाबाद। हरियाणां विद्युत नियामक आयोग की ओर से दिल्ली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इससे जिले के छोटे और मधोले उद्योगपतियों की चिंता बढ़ गई है। अब 11 किलोवाट की श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति किलो वॉल्ट एम्पियर घंटा से बढ़ाकर 6.95 रुपये कर दिया गया है। वहीं, निर्धारित मासिक शुल्क में करीब 76 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। यानी 165 प्रति किलोवॉल्ट एम्पियर से बढ़ाकर 290 प्रति कर दिया गया है। इससे औद्योगिक बिजली खपतकर्ताओं को प्रति महीने करीब 15,500 रुपये से 40,000 रुपये प्रति महीने तक अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। इससे जिले के एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज) वर्ग को नरेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रदेश सकरार की ओर से अब इस श्रेणी में सब्सिडी में भी फेर बदल किया बया।