
जिले में नहीं बिके शराब के 44 ठेके, ठंडी नीलामी से अफसर परेशान
फरीदाबाद जिले में शराब के 115
में से अब तक 71 ठेकों की ही नीलामी ही पाई है, जबकि बाकी 44 वेके नीलामी के लिए लंबित हैं। अपेक्षित रिस्पॉन्स न मिलने से एक्साइज विभाग और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। नीलामी प्रक्रिया को पूरा कर राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिकारी लगातार चंडीगढ़ में बैठके कर यहे हैं, मगर फिलहाल नीलामी की अमलो जारीख तय नहीं हो सकी है।
हैरानी की बात यह है कि जिले में न तो किसी गैंगस्टर की धमकी है और न ही क़ानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई गंभीर चुनौती,
इसके बावजूद ठेकेदार नीलामी में रुचि नहीं दिखा रहे। अधिकारियों के मुताबिक इसकी बड़ी वजह मुनाफे के मार्जिन में कमी, दो – नंबर की शराब की खुलेआम बिक्री और पिछले वर्ष के मुकाबले 106 फीसदी अधिक राजस्य लक्ष्य है।