
सरकार के आदेश के बाद हटेंगे 3 लाख पुराने वाहन
पेट्रोल के 3600 और सीएनजी के कुल 36000 वाहन हैं
फरीदाबाद, 18 जून (ब्यूरो):
आरकार के आदेश के बाद जिले की सड़कों पर दौड़ रहे 3 लाख पुराने वाहन सड़क से हटाए जाने हैं, लेकिन इन्हें हवाने को लेकर प्रशासन के पास अब तक कोई योजना नहीं है।
कहीं ऐसा न हो कि चार महीने बाद याद आए, कि इनको सड़क से हयना था। करीब तीन लाख पुराने वाहन अब भी फरीदाबाद की सड़क पर दौड़ रहे हैं। खास बात यह कि जिम्मेदारों को ऐसे वाहन नजर ही नहीं आ रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनजमेंट ने देश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर फरीदाबाद, गुड़गांव समेत एनसीआर में शामिल अन्य जिलों से 30 अक्टूबर से पहले पुराने वाहनों को रोड से हटाने के निर्देश दिए हैं। हैरानी की चात ये है कि एक्यूएम के निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अभी नींद से नहीं जाग रहे।