
कैंटीन व फोटो स्टेट के लिए करें आवेदन
फरीदाबाद। सेक्टर-12 लघु ! सचिवालय में कैंटीन और फोटो स्टेट के लिए ई-नीलामी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जो एक जुलाई से 31 मार्च 2026 तक मान्य होगी। उपरोक्त ई-नीलामी पंजीकरण के लिए 19 जून से https://eauction.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कैंटीन की रिजर्व राशि 11,25,000 रुपये है। इस निर्धारित रिजर्व प्राइस से ऊपर निविदा लगा सकते हैं। कैंटीन के लिए 75,000 रुपये ने बतौर बतौर जमा अभिनित राशि ई-नीलामी के लिए डिमांड ड्राफ्ट में जिला नजारत झाखा में जमा करनी होगी।