
87 फीसदी टूवीलर और 44 फीसदी कार वाले बैन के खिलाफ
NBT रिपोर्ट, नई दिल्ली
हरे दस में से आठ गाड़ी मालिक पुरानी गाड़ियों के लिए फ्यूल बैन के नए नियमों के खिलाफ है। यह बात लोकल सर्कल्स के एक सर्वे में सामने आई है। पुरानी गाड़ियों को फ्यूल न देने के नियम लागू होने के बाद यह सर्वे गुरुवार को जारी किया गया। एक जुलाई से 10 साल पुरानी डीजल और पंद्रह साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को फ्यूल नहीं दिया जा रहा है।
79 फीसदी गाड़ी ओनर फ्यूल बैन के
लोकल सर्कल्स के एक सर्वे में यह बात आई सामने
सर्वे में दिल्ली के 11 जिलो के 33,000 लोगो ने हिस्सा लिया
खिलाफः सर्वे में लोगों से पूछा गया कि फ्यूल
पंपों पर पुरानी गाड़ियों के लिए फ्यूल बैन करने को वह संष्ट करते है या नहीं? इस सवाल के जवाब में 19 फीसदी गाड़ी मालिकों ने ‘नाही कहा है। केवल 21 फीसदी ने हो इस नए नियम को सपोर्ट किया है।
87 दुपहिया ड्राइवर इससे खफाः सर्वे में सामने आया है कि 87 प्रतिशत दुपहिया ड्राइवर इस नियम से नाराज है। 44 प्रतिशत कार मालिक भी नए नियम से नाराज है। जून और जुलाई 2025 में हुए सर्वे के आधार पर यह दावा किया गया है।