
फरीदाबाद, 16 जुलाई सत्यजय टाइम्स/सुनील अग्रवाल।
हस्थिाणा सरकार के निदेशांनुसार सम्पत्ति कर की सभी इकाईयों का स्वयं सत्यापित व लाल डोरा की सम्पत्तियों का मालिकाना हक पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा जारी निर्देश पर निर्धारित कैम्प में आम जन की समस्याओं का निपटान करते हुए उनकी प्रॉपर्टी का स्वयं सत्यापन करवाना सुनिश्चित करे व लाल डोरे में पड़ने बाली इकाईयों के दस्ताबेज सही ढंग से चैक करके ऑन लाईन ओब्जेक्शन लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। एनआईटी क्षेत्रीय अधिकारी सुमन रखा ने जानकारी देत हुए बताया कि उपरोक्त कैंप में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। ये सभी कर्मचारी अनूप चौहान, निरीक्षक दशरथ, लिपिक नरेन्द्र, लिपिक मनजीत मान, लिपिक अंशुल, लिपिक दीपक, सेवादार राहुल भारद्वाज, लिपिक योगेश, लिपिक विनोद, लिपिक तुषार मित्तल, लिपिक राहुल मलिक, बबलू, सेवादार सभी फ्रेंड्स एसोसिएशन
लगा तानि सके होने नो होम