
इटली से ट्रेनिंग लेकर आई अदिति रामत ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली तेजस्वी डबास को चंडीगढ़ की जमकर एक लाख रुपये का नकद इस पाया है। जबकि चंडीगढ़ में आयोजित एक अन्य टूर्नामेट मे शहर की अदिति त्यागी सेमीफाइनल मे हार गई। अदिति रावत के प्रदर्शन को लेकर लॉन टेनिस खिलाड़ियो ने खुशी जताई है।
17 साल की – अदिति रावत ग्रेटर फरीदाबाद की पुरी प्राणायाम सोसायटी मे अपने परिवार के साथ रहती है। उनके पिता सुरेद्र सिंह मर्चेंट नेवी में कैप्टन है। अदिति ने आठ से ही सेक्टर-12 खेल परिसर में बनी फरीदाबाद लॉन टेनिस अकैडमी में ट्रेनिंग शुरू की थी।
हाल ही में चंडीगढ़ में ऑल इंडिया महिला टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमे अदिति का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग ले रही तेजस्वी डबास से हुआ। तेजस्वी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। अदिति ने पहले सेट में तेजस्वी को 6-4 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की।