फरीदाबाद। फरोराबाद शहर के आधारभूत ढांचे को नया रूप देने के अंतर निगम ने काम शुरू कर दिया है। बड़खल क्षेत्र में स्मार्ट रोड परियोजनाओं की शुरुआत के बाद अब निगम ने विगांव और ओल्ड फरीदाबाद को सड़कों को विकसित करने की मंजूरी दे दी है। निषम इस योजना के तहत दोनों क्षेत्र में करीब 4 0 किलीमीटर लंबी सड़को को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस परियोजना को फरीदाबाद के 100 किलोमीटर लंब स्मार्ट रोड मास्टर प्लान का हिस्सा बनाया गया है। पहले चरण में हिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में 20-20 परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कान शुरू कर दिया है।
