सुप्रीम कोर्ड हाल में आवारा कुत्तों पर सि संबंधित आदेश दिया तो जल एक तरफ एक वर्ग ने ब और राहत की सांस ली. वही डोंग लवर्स को काफी निराशी भी हुई।
यहां तक कि पर अधिकारों के लिए काम कनकी मेनका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अव्यावहारिक बताया। उन्होंने कहा कि पशुओं के प्रति दृष्टिकोण करुणा पर आधारित होना चाहिए। इंसानों के साथ कुत्तों का जुड़ाव मानव सभ्यता की शुरुआत से माना जाता है। इंसानों के साथ-साथ कुत्तों का भी क्रमिक विकास हुआ है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे पर किसी न किसी वजह से निर्भर रहे हैं।
