फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को कुछ महीने में नया और स्थाई ठिकाना मिल जाएगए। इसे एननाईटी के निगम मुख्यालय में बन रहे नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
निगम और एफएमडीए के आफिस एक ही जगह होने से शहरवासियों को जहा पश्यदा होगा बाही सरकारी कामकाज में बेहतर तालमेल होने से शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी। हाल ही में प्रधान सलाहकार डीएस देसी को अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि एफएमडीए का मुख्यालय भी नगर निगम की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।
