फरीदाबाद। सन्की की बदहाल सड़कों से अटक निर्माण कार्यों से जूझ रहे लोगों को त मिलने और लंबे समय रही वाली है। एफएमडीए के जीन रहीं शहर की 26 प्रमुख सड़कों का प्रक बार फिर नगर निगम फरीदाबाद को सौंप दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब इन सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व शहर के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य, सड़के और सीवर प्रोजेक्ट नगर निगम से हटाकर एफएमडीए को सौंपे गए थे।
इसका उदेश्य यह था कि एक ही बुनियादी ढांचे का विकास हो और कार्य तेजी से पूरे किए जा सकें। शुरुआती दौर में एफएमडीए ने कुछ परियोजनाओं पर काम शुरू किया लेकिन समय के साथ कई अहम सड़कें और योजनाएं अधर में लटक गईं। इसके बाद न तो निर्माण कार्य शुरू हो सका और न ही जर्जर सड़कों की मरम्मत हो पाई है।
