फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में एक सरफ शहरीकरण उरफ जिले में सुविधाएं व वहीं दूसरी जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। जल बोर्ड को भूजल द्वारा जारी प्री-सान लेकर स्थिति रिपोर्ट के अनुदानाद में पानी की उपलब्धता महत्वपूर्ण तथ्य सामने रिपोर्ट के अनुसार कि अधिकांश हिस्सों में भू-जल 10 से 20 मोटर तथा कई 20 से 40 मीटर तक नीचे द किया गया है।
जहां एक तरफ निगम के साथ एफएमडीए व एचएसवीपी भू-जल को स्तर को ठीक करने के लिए कई बड़ कदम उठा रहे हैं वहीं बढ़ती आबादी के कारण भू-जल स्तर पर दवाब बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार प्री-मानसून अवधि में भू-जल स्तर का आकलन सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस समय पिछले मानसून का प्रभाव समाप्त हो चुका होता है और नया मानसून अभी शुरू नहीं हुआ होता। इस स्तर पर दर्ज पानी की गहराई पूरे वर्ष की जल स्थिति का संकित देती है।
