फरीदाबाद अंग्रेजी नववर्ष पर प्रदेश के मुखिया ने अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों को एक बड़ा तोहफा देते हुए उनको टेशन फ्री कर दिया है, असल में मुखिया जी ने वीरवार को उन सभी संभावनाओं को एक तरफ से खारिज कर दिया जिनमें मंत्रीमंडल में फेरबदल की बात कही जा रही थी। मुखिया जी ने कहा कि प्रदेश के सभी मंत्री ठीक से काम कर रहे है तथा इस प्रकार की कोई संभावना नहीं है कि प्रदेश में मंत्रीमंडल में किसी प्रकार का कोई फेरबदल हो।
मुखिया जी की इस घोषणा के बाद प्रदेश के मंत्रियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि रोजाना कहीं ना कहीं से इस प्रकार की चर्चा चल पड़ती थी मंत्री बनेगें? चर्चा है कि इस मामले में पार्टी के बड़े नेताजी में भी ग्रीन सिग्मल नहीं मिला तो अब इस मामले में पूर्ण विराम लग गया है। यहां ही मुखिया जी को इस घोषणा के बाद यह भी साफ हो गया कि अब हरियाणा प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष भी गैर मंत्री बनेगा, क्योंकि प्रदेश के एक मंत्री का नाम इस पद के लिए काफी चर्चाओं में है, लेकिन आज कि मुखिया जी की घोषणा के बाद यह साफ है कि मंत्रियों में से अध्यक्ष नहीं और किसी कि हरियाणा में फलां मंत्री का पद छिनना तय, या फिर कानां विधायक अब सत्यजय पुराने अनुभवी नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है
