
सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला देते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में व्याप्त “उने खामियों को दूर कर दिया, जिनकी वजह से उपभोक्ता आयोग और फोरम अपने अंतिम आदेश लागू करने में -असमर्थ हो गए थे।
शीर्ष अदालत ने कानून की कमियों को दूर करते हुए 15 मार्च, 2003 से 20 जुलाई, 2020 के बीच उपभोक्ता आयोग और फोरम द्वास पारित सी आदेश (चाहे वह अंतिम) को दिल्ली कीट का दिन की तरह लागू करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और राजेश बिंदल की पीठ ने कानून की वैधानिक व्याख्या के सिद्धांतों का हवाला देते हुए उपभोक्ता संरक्षण