
मतदाता सूची से हटने या जुड़ने की प्रत्येक नामों के लिए अब बीएलए भी होंगे जवाबदेह
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों की ओर से मतदाता सूची में गड़बड़ियों के जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे निपटने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारी का मन बना लिया है। कोई भी राजनीतिक दल मतदाता सूची में गड़बड़ियों के आरोप लगाएगा तो खुद जवाब भी देना होगा। यानी मतदाता सूची से हटने या जुड़ने वाले प्रत्येक नामों को लेकर पार्टी की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके तहत मतदान केंद्रों पर नियुक्ति राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) से मतदाता सूची से ॥ सूची से हटने या जुड़ने वाले प्रत्येक नामों को लेकर लिखित सहमति ली जाएगी।
जब मतदाता सूची के पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के पूरे समय जुड़े रहने के बाद भी गड़बड़ियौ के आरोन लगाए जा रहे हैं। आयोग के मुताबिक इसके बाद यदि किसी भी दल की और से गड़बड़ियों के आरोप लगाए जाएंगे तो उन्हें बताया जा सकता है कि इसके लिए उनके बूथ लेवल एजेंट ने सहमति दी थी। योग यह भी सुनिश्चित करेगा कि पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक बूथ पर दलों से जुड़े बुथ लवल एजेंट ए (बीएलए) की उपस्थित भी प्रमाणित हो।
6mpm58
gvm9ub
8seb01