
ग्रेटर फरीदाबाद में चार नए शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
ग्रेटर फरीदाबाद में चार नए शिक्षण संस्थान खोलने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए सेक्टर-97एमें जगह चिनित की गई है। हालांकि, बाएं सरकारी कॉलेज या स्कून खुलेया प्राइवेट अभी इस पर अंतिम फैसला बाको है।
बेटर फरीदाबाद में कई बड़े नामचीन उच्च शिक्षण संस्थान है। इनमें हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इसके साथ ही सेक्टर-87ए में चार शिक्षण संस्थान खोलने की भी योजना है। एचएसवीपी ने यहां मुख्य सड़क के किनारे चार बड़े प्लॉट केवल शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित किए हैं। इन्प्लॉटों का क्षेत्रफल 1998 से 2332 स्क्वायर मीटर तक है और ये सभी एक ही लाइन में, पास-पास स्थित है, जिससे यहां, एक समेकित शैक्षणिक जोन का निर्माण किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन प्लॉटों पर उच्च शिक्षा से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान खोले जाएंगे, जिनसे न केवल स्थानीय छात्र-छात्राओ को लाभ मिलेगा, बल्कि ग्रेटर फक्रेदाबाद शिक्षण संस्थानों का हव बन कर उभरेगा।