
हरियाणा: लिव इन पाटर्नर की हत्या कर बेड में छिपाया शव, चार दिन उसी पर सोता रहा आरोपी
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्श ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को
फरीदाबाद: सारन थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी में लिव इन में रहने वाले एक सेल्समैन (कपड़े) बॉबी उर्फ जितेंद्र ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को बेड में छिपाकर चार दिन तक उसी पर सोता रहा। दुर्गंध उठने पर आरोपी ने कमरे की धुलाई और अगरबत्ती जलाई, ताकि बाहर दुर्गंध न जाए। पड़ोसी ने बदबू का कारण पूछा तो बोला कि चूहा मर गया है। इसके बाद वह अपनी नानी के घर पहुंचा और उन्हें महिला की हत्या की बात बताई। परेशान 85 साल की नानी सुंदरी देवी आरोपी के बेटे के साथ ही सारन थाने पहुंचीं और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की मौजूदगी में ताला तोड़कर बेड के अंदर रखे शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक महिला की पहचान सोनिया (40) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बड़खल की रहने वाली थी। उसका पति है या नहीं, अभी पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस ने नानी की शिकायत पर आरोपी पर केस किया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। source of news-nabbharattimes
पत्नी की मौत के बाद 10 साल से लिव इन में था
जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारे के पास रहने वाली 85 साल की सुंदरी देवी ने बताया कि उनका नाती जितेंद्र सोनिया नाम की महिला के साथ लिव इन में पिछले 10 साल से रहता था। इन 10 सालों में उनका जितेंद्र से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं, जो कि अब उसी के पास रहते हैं। अब वह अपने बच्चों से भी संपर्क नहीं रखता था। जितेंद्र की पहली पत्नी पूनम शर्मा का 2010 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। उसके बाद से ही जितेंद्र ने अपने दोनों बच्चों को छोड़कर कहीं दूसरी जगह किराये पर रखने लगा था। उन्होंने बताया कि जितेंद्र सेल्समैन था। पत्नी की मौत के बाद ही वह बड़खल कॉलोनी निवासी सोनिया नामक महिला के संपर्क में आया और उसी के साथ साथ लिव इन में रहने लगा।
पुलिस ने ताला तुड़वाकर शव को लिया कब्जे में
जांच अधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि वह बुजुर्ग महिला को लेकर आरोपी जितेंद्र के कमरे पर पहुंचे। वह जवाहर कॉलोनी के तिवारी स्वीट हाउस वाली गली में मकान मालिक सुरेंद्र सिंह के यहां किराये पर रहता था। पुलिस ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाकर ताला तुड़वाया। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस ने जब बेड खोला तो सोनिया का शव उसमें पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर फरेंसिक टीम भी बुलाई। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका सोनिया का का बेटा 19 साल का हर्ष होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। वह इस समय मुंबई में है। उसको घटना की सूचना दी गई है।