
डाएचबावाएन अधिकारियों को 11 से एक बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश
डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने डीएचबीवीएन अधिकारियों की बैठक ली
प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने शनिवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के गुरखााम कार्यालय में बिजली
निगम को सभी परियोजनाओं को लेकर एक परिचयात्मक बैठक लो। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि बिजल संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक अधिकारी जनता से मिलने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। लोगों से मिलने के इस समय को कार्यालय के बहिर पट्टिका प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों ‘बिजली आपूर्ति की सुचारूता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने राशि की रिकवरी बारे में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने इन सभी परियोजनाओं के क सिटी पै नौला में एचवीए के अधिकारि इसके एवं गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि लिए बनाए जाने वाले नए स्मार्ट प्रोजेक्ट बारे विस्तृत जानकारी ली। ने विस्तार से बिजली निगम को सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी। इसमें भविष्य में उपभोक्ताओं की सुविधाओं एवं बिजली आपूर्ति में किए जाने वाले सुधार कार्यों का विवरण दिया।
qs288z