
पुलिस और एमसीडी की 350 टीमों को किया गया सक्रिय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्याम) के आदेश के बाद पुराने पालन पर अंकुश लगाने के विभाग, दिल्ली यातायात गर निगम ने कमर कुम अभियान को सफत्र बना ली के लिए तीनों विभागों को मिलान 350 टीमें बनाई गई धरपकड़ कर किसी ने अपार्टमेंट पूरी कर चुके वाहन को खड़ा किया होगा तो परिवहन विभाग की टीमें वहां से भी वाहन को उठा लेंगी। वैसे भी परिवहन विभाग निजी पार्किंग उसे ही मानता है जो आप के घर के अंदर है। वाहन यदि घर के वाहर खड़ा है तो वा निजी पार्किंग में नहीं आएगा।
वहीं, अगर किसी वाहन से कोई दुर्घटना हुई है या फिर किसी अन्य तरह का मुकदमा वाहन को लेकर चल रहा है व इस बीच वाहन अपनी उम्र भी पूरी कर लेता है और वाहन सड़क के किनारे या घर के बाहर खड़ा है तो वाहन मालिक को ही इस बारे में अपने वाहन के
jujswn