
फरीदाबाद के पाकों में बने अवैध स्ट्रक्चर को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड में आ गया है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों के बाद नगर निगम ने शहर की सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (RWA) को पत्र भेजकर अवैध रूप से बने स्ट्रक्चर हाने की चेतावनी दी है। निगम ने कर कि 22 जुलाई तक रिपोर्ट NC में पश करनी है, इसलिए अगर संबंधितों से स्ट्रक्चर नहीं हटाए तो निगम खुद कार्रवाई करेगा बार संबंधित आरडब्ल्यूए से कार्रवाई का खर्च भी वसूला जाएगा। फिलीत पाशल मीडिया पर निगम द्वारा नेकपत्र वायरल हो रहे हैं, जिन पर शहरबर में बहस छिड़ गई है।
90% पार्कों की देखरेख आरडब्ल्यूए के जिम्मे फरीदाबाद नगर निगम सीमा में करीब 800 छोटे बड़े पार्क हैं। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत पाकों की देखरेख स्थानीय आरडब्ल्यूए ने पाकों में अपने स्तर पर मंदिर, कमरे ग्रा लाइब्रेरी जैसी संरचनाएं बना रखी हैं। इन्हीं अवैध निर्माणों के खिलाफ सुनील शर्मा नामक व्यक्ति ने एनजीटी में याचिका के माध्यम से होती है। कई आरडब्ल्यूए
दायर केवल लिए किया ने भी निर्देश सुप्रीम चुका वेल्ट